तेजस्वी ने दिया लोजपा को बड़ा झटका, लोजपा सांसद के बेटे ने जॉइन किया आरजेडी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ लोजपा सांसद के बेटे ने आरजेडी ज्वाइन कर लिया है. खगड़िया से लोकसभा सांसद महबूब अली कैसर के बेटे ने राजद की सदस्यता ग्रहण की है.
आपको बता दें कि एक तरफ चिराग पासवान ने बिहारवासियों को एक इमोशनल पत्र लिख कर “बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट” का नारा दिया है तथा साथ ही यूथ को पॉलिटिक्स में मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं, वहीं उनके ही सांसद के बेटे ने चिराग पासवान के बजाए तेजस्वी यादव पर भरोसा दिखाया है और RJD में शामिल हुए हैं.
पार्टी को छोड़ने के बाद LJP के प्रधान महासचिव शाहनवाज कैफी ने यूसुफ कैसर के RJD ज्वाइन करने पर कहा कि LJP को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यूसुफ कैसर पहले भी LJP में कोई काम नहीं कर रहे हैं. अगर यूसुफ कैसर चुनाव भी लड़ेंगे तो जीतेंगे नहीं.