विजय सिन्हा पर भड़के तेजस्वी, कहा कोई भाव नहीं देता इनको
पटना (The Bihar Now डेस्क)| उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Deputy Chief Minister Vijay Sinha) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के कार्यकाल के दौरान सड़क निर्माण के ठेके में 26 करोड़ रुपए के भुगतान में गड़बड़ी के आरोपों के चलते जुबानी विवाद और भी बढ़ गया है. तेजस्वी ने विजय सिन्हा पर जमकर हमला बोला है.
नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विजय सिन्हा एक अज्ञानी व्यक्ति हैं. जिनको न तो सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) महत्व देते हैं और न ही मुख्यमंत्री (Chief Minister Nitish Kumar), तो ऐसे में अधिकारियों द्वारा भी उन्हें कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है. विजय सिन्हा को खुद भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह उपमुख्यमंत्री बन गए हैं.
..तो क्या अपने ससुर पर आरोप लगाएंगे वो ?
तेजस्वी यादव ने कहा, “ये वही पराजय सिन्हा हैं जो 200 राउंड गोली चलने को एक साधारण घटना मानते हैं. अगर मुझ पर आरोप नहीं लगाएंगे, तो क्या अपने ससुर पर आरोप लगाएंगे?”
उन्होंने आगे कहा, “आपस में होड़ मची है कि लालू यादव और तेजस्वी पर कौन कितना अपशब्द कहता है. विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष हैं, जबकि केंद्र के मंत्री अलग हैं. लेकिन समय आएगा, जब इन लोगों का भी पर्दाफाश होगा. इन पर भी कार्रवाई की जाएगी.”
वहीं राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. दिन के उजाले में गोलियां चल रही हैं. इनके केंद्रीय मंत्री तो खुलेआम अपराधियों का समर्थन कर रहे हैं. राज्य के मंत्रियों का कहना है कि ये अपराधी सरकार द्वारा पोषित हैं. अब आप खुद सोचिए, 200 राउंड गोलियों का चलना तो अब सामान्य घटना बन गई है.
क्या है मामला
पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि गया में तीन सड़कों के निर्माण में अनियमितताओं का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि गया से स्टोन चिप्स की खरीदारी कर झारखंड के पाकुड़ में उसे दिखाया गया, जबकि 26 करोड़ रुपये ठेकेदार को भुगतान किया गया था.
यह अनियमितता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल के दौरान हुई है. इस मामले में दोषी ठेकेदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और उन सबसे पैसे की वसूली भी की जाएगी. डिप्टी सीएम के इन आरोपों के बाद आरजेडी और बीजेपी के बीच राजनीतिक विवाद और बढ़ गया है.