रोज़गार को लेकर तेजस्वी ने फिर किया नीतीश पर हमला

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद सारी राजनैतिक पार्टियों ने सत्ता में आने के लिए तैयारियां तेज़ कर दी है. चुनाव का ऐलान होने के बाद सारी राजनैतिक पार्टियों ने जनता को आकर्षित करने के लिए अपने अपने तरीके भी निकाले हैं. कोई जनता के पास जाकर विपक्ष की गलतियां गिना रहा है तो कोई अपनी ही बड़ाई करने में जुटा है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने रोज़गार को मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
इस बिहार विधानसभा चुनाव में RJD और JDU आमने-सामने है. तेजस्वी की तरफ से लगातार बयानबाज़ी जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार का नौजवान रोज़गार पर सवाल कर रहा है तो नीतीश जी ग़ैर ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का असफल प्रयास कर रहे है. लेकिन इस बार युवा इन्हें असल मुद्दों से भटकने नहीं देंगे. CM को बताना ही पड़ेगा आख़िर क्यों..बिहार में बेरोजगारी सबसे ज़्यादा है? बिहार से पलायन क्यों हो रहा है?