और अचानक से बेहोश हो गए तेजप्रताप यादव

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां तेजप्रताप यादव की तबियत अचानक से ख़राब हो गई. जानकारी के अनुसार तेजप्रताप यादव अपने आवास पर थे तभी उनकी तबियत अचानक ख़राब हो गई और वह बेहोश हो कर गिर पड़े.
तेज प्रताप के बेहोश होते ही वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं में बेचैनी छा गई. इसके बाद तुरंत एम्बुलेंस को बुलवाया गया और तेजप्रताप यादव को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी मिलने के बाद माँ राबड़ी देवी भी तेजप्रताप यादव के आवास पर पहुंच गई है. वहीं तेजस्वी यादव भी तेजप्रताप के आवास पर पहुंच गए है. बता दें कि करीब एक घंटे पहले तेजप्रताप राबड़ी आवास पर पहुंचे थे. वहां से निकलने के बाद वे अपने आवास गए और अपने समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे. इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े.