Big NewsEducationPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

फिर करना होगा शिक्षकों को इंतज़ार, शिक्षा विभाग ने लिया ये फैसला

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में एक बार फिर माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत 30 हजार 20 पदों पर चल रही शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है. इस बाबत विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने दिव्यांगों द्वारा न्यायालय में दायर एक न्यायादेश के अनुपालन में नियोजन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड ने अपने दायर याचिका में आरोप लगाया था कि छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया में दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान को लागू नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया था.

उप सचिव अरशद फिरोज ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की है. वहीं 24 जुलाई को पारित कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नियोजन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा रही है.

हालाकि रोक लगाने के बाद फिर से कोर्ट के आदेश के अनुसार ही निर्देश जारी किया जाएगी. यह नियोजन अब तक कई बार अलग-अलग कारणों से स्थगित हो चुका है.