नीतीश कुमार सहित तारकिशोर, रेणु देवी, विजय चौधरी आदि ने लिया शपथ

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में नई सरकार ने शपथ ले लिया है. नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के तारकिशोर प्रसाद ने मंत्री के रूप में शपथ लिया. तीसरे नंबर पर भाजपा की रेणु देवी ने शपथ लिया. वहीं जेडीयू कोटे से पूर्व विस अध्यक्ष विजय चौधरी ने चौथे नंबर पर शपथ ग्रहण किया. बिजेन्द्र प्रसाद यादव पांचवे नंबर पर मंत्री पद की शपथ ली है.
वहीं छठे नंबर पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शपथ ली है. वहीं मेवालाल चौधरी ने सातवें नंबर पर शपथ लिया है. शीला कुमारी आठवें नंबर पर शपथ ली हैं. वहीं संतोष सुमन ने नौवें नंबर पर शपथ ग्रहण किया. मुकेश सहनी दसवें नंबर पर,11 वें नंबर पर मंगल पांडेय ने शपथ लिया. अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने 12 वें नंबर पर शपथ लिया.
इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद हैं.