चादरपोशी कर पीएम का जन्मदिन मनाया सैयद शाहनवाज हुसैन ने

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को 71वां जन्मदिन है. इस दिन उनके समर्थक अपने-अपने तरीके से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के उद्योग मंत्री और बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने शुक्रवार को चादरपोशी की.
शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहां के कच्ची दरगाह मजार पहुंचे जहां. वहां उन्होंने शैयद शाह सहाबुद्दीन पीर जगजौत के मजार पर चादरपोशी की. मजार पर चादरपोशी कर उन्होंने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और देश में अमन-चैन के कायम रहने की दुआ मांगी.
Also Read| मुकेश सहनी ने अनोखे अंदाज में मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मजार के पास स्थित बीजेपी कार्यकर्ता विकास यादव के घर पर केक काटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन का जश्न मनाया.
इस मौके शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हों और ज्यादा से ज्यादा दिनों तक देश की सेवा करें, इसी कामना को लेकर मैंने आज कई मजारों पर जाकर उनके लिए दुआ मांगी है और चादरपोशी की है.