Big NewsBreakingPolitics

सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- बिहार में आरजेडी करा सकती है ईडी की टीम पर हमला

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शनिवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने आरजेडी पर बड़ा हमला किया है. सुशील मोदी ने आशंका जताई है कि पश्चिम बंगाल में जांच एजेंसी, ईडी की टीम पर हुए हमले की तरह बिहार में भी ईडी की टीम पर हमला हो सकता है. उनके अनुसार, यह हमला लालू-तेजस्वी (Lalu-Tejashwi) की पार्टी आरजेडी (RJD) करा सकती है. सुशील मोदी के इस हमले के बाद बिहार की राजनीति गरम गई है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले की जांच करने के लिए टीएमसी नेता के घर पहुंची ईडी की टीम पर शुक्रवार को ममता-समर्थकों की भीड़ ने जिस तरह का जानलेवा हमला किया, उस पर कोलकाता हाईकोर्ट ने चिंता जताई, लेकिन इंडी गठबंधन के नेताओं ने गहरी चुप्पी साध कर इसका समर्थन किया. यह चुप्पी संकेत है कि राजद अब बिहार में ईडी और सीबीआई की जांच टीम पर ऐसे हमले करा सकता है.

मोदी ने कहा कि ईडी (Enforcement Directorate) भ्रष्टाचार के ठोस प्रमाण मिलने के बाद ही किसी के विरुद्ध जांच और पूछताछ जैसी कार्रवाई करता है. उन्होंने कहा कि टीएमसी, राजद, झामुमो, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार-आरोपी नेता अपने समर्थकों की भीड़ से जांच एजेंसियों पर हमले करा कर केंद्रीय एजेंसियों की जांच से नहीं बच सकते.

उन्होंने कहा कि हमलों से जांच एजेंसियां डरने वाली भी नहीं हैं. पश्चिम बंगाल में हमले के दूसरे दिन उसी राशन घोटाला मामले में टीएमसी के दूसरे नेता शंकर आध्या को गिरफ्तार किया गया.

मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपी लालू परिवार के लोग हों या अलग-अलग मामलों में आरोपी झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री, कोई भी ईडी के समन से कब तक बचे रहेंगे? कानून अपना काम करेगा ही.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सत्ता को गरीबों और करदाताओं के करोड़ों-अरबों रुपये लूटने का जरिया बनाया, वे चाहे कितने हथकंडे अपना लें, परिणाम भुगतने से नहीं बच पाएँगे – यह नरेंद्र मोदी सरकार की गारंटी है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता धीरज साहू के बाद हरियाणा के एक कांग्रेस विधायक के परिसरों से करोड़ों रुपये नकद बरामद हुए.क्या इस पैसे की जांच नहीं होनी चाहिए?