PatnaPoliticsफीचर

सुशील मोदी ने लालू पर कसा तंज

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वर्चुअल रैली और नीतीश सरकार के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने थाली और कटोरा बजाकर प्रदर्शन किया था इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि थाली पीटना अगर राजद ने पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं, जेपी से सीखा, फिर तो यह भी बता दो कि चारा घोटाला किससे सीखा?

उपमुख्यमंत्री ने लालू से सवाल करते हुए कहा कि लालू यादव बतायें कि किसने उनको काम के बदले जमीन लिखवाना और बेनामी सम्पत्ति बनाना सिखाया? आगे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू बतायें कि पिछड़ों-महिलाओं के रिजर्वेशन का हक मार कर ………