RJD शासनकाल में गरीबों को डरा कर लूटते थे वोट

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शासनकाल ने फैली अराजकता और कुशासन को लेकर जमकर हमलों की बौछार करते हुए ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करके कहा कि
राजद ने अपने शासनकाल में शहाबुद्दीन, सुरेन्द्र यादव, राजबल्लभ यादव जैसे बाहुबलियों को सत्ता आउटसोर्स कर दी थी.
ये लोग गरीबों को डरा कर उनके वोट लूटते थे और फिरौती-अपहरण के करोड़ों रुपये के धंधे से पोलिटिकल फंडिंग करते थे.
उस दौर में बेखौफ अपराधी लक्जरी गाड़ियों की खिड़की से बन्दूक की नाल निकलकर दहशत फैलाते थे.

सुशील कुमार मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे ट्वीट करके कहा कि ;
लालू-राबड़ी ने लोकतंत्र की नयी परिभाषा गढ़ डाली थी. बिहार में इसे बाहुबलियों के द्वारा, बाहुबलियों के लिए और बाहुबलियों की सरकार माना जाने लगा था.
उनकी पार्टी आज भी छात्रा से बलात्कार के मामले में अभियुक्त अपने विधायक को कानून की पकड़ से बाहर रखने में मदद कर रही है. लालू प्रसाद ने नाम गरीबों का लिया लेकिन सरकार एके 47 वालों की चलती थी
