Big NewsPatnaPoliticsक्राइमफीचर

सुशांत केस: नीरज सिंह ने संजय राउत को भेजी लीगल नोटिस, दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के लाल व एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुशांत के भाई नीरज सिंह बबलू ने संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से राउत को लीगल नोटिस भेजा है.

दरअसल संजय राउत ने सुशांत के पिता के.के सिंह के बारे में अनर्गल बातें कहीं थी. जिससे नीरज सिंह बबलू और सुशांत का परिवार क्रोधित है.राउत ने सुशांत के पिता के.के सिंह की दूसरी शादी को लेकर झूठा अफ़वाह और बेबुनियाद बयान दिया था. नीरज बबलू ने पहले ही चेतावनी दी थी.

नीरज सिंह ने पहले भी संजय राऊत को मनगढ़ंत और आधारहीन बयान पर खेद जताने को कहा था और अगर ऐसा वो नहीं करते हैं तो उनका परिवार राउत पर कानूनी कार्यवाई करेगा.

वहीं नीरज सिंह बबलू की तरफ से आज राउत को जो लीगल नोटिस भेजी गई है उसमें 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि राउत अपने बयान को लेकर अगर माफ़ी नहीं मांगते हैं तो इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा किया जायेगा.