सुशांत केसः बीजेपी ने संजय राउत को दी सलाह कहा- अब आप शांत रहें CBI करेगी न्याय
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग तेज होती जा रही है. सुशांत की बहन ने सीबीआई जांच के लिए मुहिम शुरू की तो सियासत भी शुरू हो गई है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टीऔर शिवसेना के बीच लगातार वार-पलटवार जारी है.
बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘संजय राउत जी, बड़ी देर कर दी हुजूर न्याय देते देते! अब आप कहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत का परिवार शांत रहे, तो न्याय मिलेगा. अब आप शांत रहिए, सीबीआई न्याय करेगी.’
हाथ जोड़कर सुशांत की बहन कर रहीं अपील- हमें सच जानने का हक, होनी चाहिए CBI जांच
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने 43 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किया है. दिल बैठा जा रहा है. इंसाफ की लड़ाई लंबी होती जा रही है. बहुत गमगीन होकर श्वेता कहती हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए. इसके लिए बार-बार हाथ जोड़ रही हैं.