अपने राजनीतिक कैरियर पर सम्राट के बयान पर सियासी गलियारों में मची हलचल
पटना (The Bihar Now डेस्क)| शनिवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary) के एक बयान ने राज्य के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है और इस पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सम्राट शनिवार शाम में सरकारी बंगले में शिफ्ट किया और यह बयान दे डाला.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को पटना के 5, देशरत्न मार्ग (5, Deshratna Marg, Patna) पर स्थित सरकारी बंगले में शिफ्ट किया. जैसे ही वे नए आवास में प्रवेश किए, उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर के बारे में एक महत्वपूर्ण बयान दिया. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे फिर से उपमुख्यमंत्री बनेंगे, तो सम्राट चौधरी ने हाथ जोड़कर कहा, “माफ कर दो भाई, दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना है.” उनके इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है.
बता दें, पटना के 5 देशरत्न मार्ग पर स्थित सरकारी बंगला अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित किया गया है. इससे पहले इस बंगले में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Former Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) रहा करते थे. सरकार बदलने के बाद तेजस्वी ने अब यह घर खाली किया है.
शनिवार को जब सम्राट से पूछा गया कि जो भी इस बंगले में आता है, उसका कैरियर खत्म हो जाता है. क्या वह फिर से डिप्टी सीएम बन पाएंगे? इस सवाल का उनका जवाब अब चर्चा का विषय बन गया है. सम्राट ने कहा, “नहीं बनना है भाई दोबारा डिप्टी सीएम…. माफ करिए….”
सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें एक घर दिया है. हालांकि उनका वह घर छोटा है, लेकिन इसमें उनके माता-पिता हैं. इसलिए सम्राट उसी घर में रहेंगे. वह सरकारी बंगले का उपयोग केवल सरकारी कामकाज और जनता की सेवा के लिए करेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के एनडीए (NDA) में लौटने के बाद इस साल सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया. इससे पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का नेतृत्व सम्राट चौधरी के हाथ में था. सम्राट के डिप्टी सीएम बनने के कुछ महीने बाद दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
बताते चलें, तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले अपना सरकारी बंगला खाली किया है. हाल ही में, सम्राट चौधरी के निजी सचिव और बीजेपी के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि तेजस्वी ने बंगले से गमले, फर्नीचर, एसी, टोंटी और अन्य सामान उठाकर ले गए. इस मुद्दे ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी थी. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इन सभी आरोपों को नकार दिया.