PatnaPoliticsफीचर

JDU किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष का निधन, CM ने व्यक्त की शोक संवेदना

पटना (TBN रिपोर्ट) | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसून कुमार सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ – साथ पार्टी के सक्रिय सदस्य थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है . मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.