बिहार आने वालों का रेल किराया देगी राज्य सरकार-CM

पटना (TBN रिपोर्ट) :- कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे हुए बिहार के छात्रों, मजदूरों, और आम लोगों को अपने घर वापस पहुंचाने के केंद्रीय ग्रह मंत्रालय के आदेश पर चलाई गयी ट्रेनों में मजदूरों से ट्रेन का किराया वसूले जाने के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों ने नीतीश सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है.
इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि बाहर से आने वाले छात्रों और मजदूरों का किराया बिहार सरकार वहन करेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हम केंद्र सरकार को धन्यवाद देतें है कि उन्होंने हमारा सुझाव माना और ट्रेन से लोगों को भेजने का फैसला लिया. हमने पहले ही कहा था कि ट्रेन से ही आने पर बाहर से फंसे लोगों की समस्या का समाधान हो सकता है.
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने रेल किराये के सम्बन्ध में बात करते हुए कहा कि बाहर से आ रहे छात्रों को रेल का भाड़ा नहीं देना है बल्कि राज्य सरकार रेलवे को पैसा दे रही है और साथ ही उन्होंने बिहार वापस आ रहे मजदूरों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं वो जिस स्टेशन पर आएंगे वहां से उनके प्रखंड मुख्यालय तक ले जाया जाएगा. वहां उनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था की गई है. ऐसे लोगों को जो किराया लगा है गंतव्य से घर आने में वो बिहार सरकार वहन करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मजदूर या बाहर से आए लोग 21 दिन बाद क्वारंटाइन सेंटर से निकलेंगे तो उनके खर्च के अलावा 500 रुपए जिसके लिए न्यूनतम 1000 रूपए की राशि तय की गई है वो भी उन्हें दी जाएगी”. नीतीश ने कहा कि बिहार सरकार ने बाहर फंसे 19 लाख लोगों को 1-1 हजार रूपया दिया है और हम लोगों के हित में काम कर रहे हैं लेकिन लोगों की बयानबाजी के कारण मैंने सोचा कि मैं हीं इस विषय में सभी को बता दूं.
आगे नीतीश कुमार ने कहा कि कोटा से आने वाले विद्यार्थियों से रेल की सुविधा शुरू की गई है और ये लगातार जारी भी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को बिहार के लोग सफल बना रहे हैं और अगर कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो बिहार को लॉकडाउन के सही पालन में विशेष दिक्कत नहीं हो रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग कोरोना बीमारी से भयभीत न हों बल्कि सजग हों. हमारी सरकार का विश्वास काम करने में है न कि केवल बातें और आरोप-प्रत्यारोप में. इसके साथ ही बाहर से आ रहे लोगों से अपील करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन बनायी है उसके तहत ही बाहर से फंसे लोग बिहार आएं.