Big NewsPoliticsफीचर

‘सन ऑफ मल्लाह’ लौटेंगे वापस एनडीए में !!

पटना / नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य की बदलती राजनीतिक परिस्थिति में एक और ट्विस्ट आने की उम्मीद है. हो सकता है ‘सन ऑफ मल्लाह’ यानि मुकेश सहनी की एनडीए में वापसी (‘Son of Mallah’ i.e. Mukesh Sahni will return to NDA) हो जाए. सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने 25 फरवरी को बिहार के लौरिया (Lauria, Bihar) में हुई रैली के बाद मुकेश सहनी को नई दिल्ली बुलाया है. इसी कारण वे रविवार को दिल्ली प्रस्थान कर गए.

खबरों के मुताबिक, मुकेश सहनी बिहार को बीजेपी ने बात करने के लिए बुलाया है. बिहार में मल्लाह जाति के बड़े नेता मुकेश सहनी में बीजेपी को एक नए सहयोगी का रूप नजर आ रहा है. राज्य में नीतीश के अलग हो जाने के बाद नए सहयोगी तलाश रही बीजेपी के साथ बिहार में अभी सिर्फ एलजेपी की दोनों गुट साथ है. जबकि महागठबंधन (Mahagathbandhan) में कांग्रेस (Congress), जेडीयू (JDU), आरजेडी (RJD), हम (HAM) और तीनों वाम दल (Left parties) समेत सात पार्टियां है.

जातीय समीकरण पर आधारित बिहार का लगभग 70% वोट महागठबंधन के साथ है. यह महागठबंधन की सातों पार्टियों के कोर वोट का जोड़ है. यह आंकड़ा बीजेपी को सता रहा है. इसी कारण एनडीए ने राज्य में अपना वोट बढ़ाने के लिए मुकेश सहनी की पार्टी को फिर से अपने साथ लेकर आगे बढ़ने की कवायत शुरू कर दी है.

चिराग के बाद अब सहनी हैं नजर में

बता दें, बीजेपी ने पहले चिराग पासवान (Chirag Paswan) को फिर से अपने पाले में कर लिया है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भी अब बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. अब बीजेपी ने विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के प्रमुख मुकेश सहनी को दिल्ली बुलाया है. अगर चिराग, कुशवाहा और सहनी बीजेपी के साथ आ जाते हैं तो बीजेपी के पास करीब 15 प्रतिशत वोट का एक बड़ा पैकेट जुड़ेगा.

इसे भी पढ़ें| समाजसेवी व पूर्व नौकरशाह एपी पाठक हुए बीजेपी में शामिल

इधर बिहार में बीजेपी विरोध का माला उठाए घूम रहे मुकेश सहनी भी बिहार की राजनीति में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. बोचहा में वह बीजेपी की हार का कारण जरूर बने लेकिन मोकामा, गोपालगंज और कुढ़नी में वे कुछ नहीं कर पाए.

सहनी का यह समीकरण बुरी तरह हुआ फेल

मुकेश सहनी का कुढ़नी में मछली-भात समीकरण बुरी तरह फेल हो गया. महागठबंधन को बिना मांगे समर्थन देने के बाद भी मुकेश सहनी को कोई फायदा नहीं हुआ. नीतीश तेजस्वी ने उन्हें भाव नहीं दिया. अब सहनी की सारी उम्मीदें बीजेपी से ही रह गई है.

सूत्रों ने बताया है कि मुकेश सहनी 27 फरवरी को दिल्ली से बिहार वापस आएंगे. फिर वह एनडीए वापसी को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. वैसे तो इस मामले पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति कुछ भी कह नहीं रहे हैं लेकिन उनकी खामोशी बहुत कुछ बयां कर रही है. अब देखना यह है कि सहनी कितनी जल्द अपनी एनडीए वापसी की घोषणा करते हैं.