शरद यादव करेंगे जेडीयू में वापसी ! पार्टी के बड़े नेता लगातार संपर्क में
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल का खेल लगातार जारी है. वहीं इसमें घर वापसी का खेल भी तूल पकड़ रहा है. इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के जेडीयू में वापस आने के संकेत मिल रहे हैं. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से शरद यादव की घर वापसी हो सकती है. सूत्रों की जानकारी के मुताबिक शरद यादव को जदयू में शामिल करने को लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने संपर्क साधा है.
2019 के चुनाव में मिली थी हार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और 2019 में आरजेडी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़े शरद यादव को दोबारा पार्टी में लाने के लिए जनता दल यूनाइटेड के कई वरिष्ठ नेताओं ने शरद यादव से संपर्क साधा है और फिर से जदयू में शामिल करने को लेकर बात बन रही है. शरद यादव को 2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. मधेपुरा लोकसभा सीट पर उनको जदयू नेता दिनेशचन्द्र यादव ने 1 लाख के करीब वोटों से हराया था.
तबियत बिगड़ने के बाद हुई थी चर्चा
कुछ दिन पहले शरद यादव की तबियत बिगड़ने के बाद उनको इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड के कई वरिष्ठ नेताओं ने हालचाल लेने के बहाने शरद यादव से बात की और एक बार फिर जदयू में शामिल करने को लेकर बात आगे बढ़ाई है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही शरद यादव जदयू में शामिल हो सकते हैं.
यादवों के वोट बैंक को हथियाने की तैयारी
बिहार चुनाव को लेकर पूरी तरह से वर्किंग मोड में आ चुके जेडीयू की कोशिश है कि शरद यादव की घर वापसी के साथ ही लालू के परंपरागत वोटर्स यानी यादवों के वोट बैंक में सेंध लगाया जा सके. शरद यादव यूं तो एमपी के रहने वाले हैं लेकिन उनका बिहार की राजनीति में खासा प्रभाव रहा है.