शरद यादव की हालत फिर हुई गंभीर
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सोमवार सुबह ही खबर आई थी कि वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की तबियत बिगड़ गई है और वो वेंटिलेटर पर हैं. उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. जिसके बाद शाम में खबर आई थी कि शरद यादव की तबीयत बिलकुल ठीक है. जिसके बाद एक बार फिर सोमवार देर रात को शारद यादव की तबियत काफी गंभीर हो गई.
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के प्रधान शरद यादव की तबियत एक बार फिर बिगड़ है है. शरद यादव को सोमवार की देर रात फिर से वेंटीलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है.
खबरों के मुताबिक शरद यादव को बीती रात फिर से साँस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शरद यादव की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि शरद यादव की हालत गंभीर है. आपको बता दें कि शरद यादव की पिछले दिनों भी तबियत खराब होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.