PatnaPolitics

शरद यादव की बिगड़ी तबीयत,आइसीयू में हुए भर्ती

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के नेता शरद यादव की तबीयत पिछले काफ़ी दिनों से ख़राब है. फ़िलहाल खबर यह है की उनकी तभी आज ज्यादा बिगड़ गयी है और उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है की उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टर पल-पल की स्थिति देख कर उपचार कर रहे है. हालांकि राहत की बात यह है कि वह कोरोना से संक्रमण नहीं है. मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट किया गया. जांच के बाद शरद यादव का रिपोर्ट निगेटिव आया.

बताया जाता है कि मंगलवार को उनकी स्थिति कुछ ठीक थी. इसी बीच डॉक्टरों ने जब आज उनकी जांच की तो उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गयी. ऐसे में आइसीयू में ही उन्हें रखा गया है. शरद यादव की उम्र 75 प्लस हैं. बता दें वह बिहार की राजीनीति में काफी ज्यादा धुरंधर नेता रहे हैं. एक समय में उन्होंने मधेपुरा में लालू यादव को पटकनी दी थी. हालांकि इन दिनों वे एक बार फिर लालू के साथ राजद में आ गए हैं. फ़िलहाल डॉक्टर्स उनका उपचार कर रहे है और लगातार उनकी स्थितिपर नज़र बनाये हुए है.