शहाबुद्दीन परिवार फिर से राजद में शामिल, बिहार की राजनीति में हलचल
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बदलाव आया है. सीवान के पूर्व सांसद और राजद के नेता रहे दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन (Late Mohammad Shahabuddin) का परिवार अब फिर से आरजेडी (RJD) के साथ जुड़ गया है. रविवार को दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Hina Shahab) और उनके बेटे ओसामा (Osama Shahab) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर पहुंचे और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) और पार्टी के कई अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ले ली.
दोनों के पार्टी जॉइन करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा विश्वास है कि इससे सिवान (Siwan) के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी. हम लोगों की जो धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा है इस माध्यम से इसे हम जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
तेजस्वी यादव ने इस अवसर पर कहा कि हिना शहाब राजद की एक प्रमुख नेता रही हैं. शहाबुद्दीन लंबे समय तक सांसद रहे और वे पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक तथा एक प्रभावी नेता थे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वयं अपने नेतृत्व में सदस्यता दी. सैकड़ों की संख्या में हिना शहाब और ओसामा शहाब के समर्थकों ने भी सदस्यता ग्रहण की है.
तेजस्वी ने कहा कि सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती प्राप्त होगी. वे सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं.
हमको दोष देते हैं, खुद वही करते हैं – ललन
इधर, शहाबुद्दीन परिवार के राजद में शामिल होने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री एवं जदयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह (Lalan Singh, JDU) ने कहा कि उनकी मर्जी वो जिन्हें चाहें पार्टी में लाएं. लेकिन ये दर्शाता है कि वो क्या कर रहें हैं. किनको-किनको ला रहे हैं. दोष हमें देते हैं और काम वही कर रहे हैं.
ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “यह एक अच्छी बात है, जो चाहें शामिल हों… यह दिखाता है कि वे क्या कर रहे हैं, किसे शामिल कर रहे हैं और दोष हमें दे रहे हैं, लेकिन काम वही कर रहे हैं.”
जिसकी मय्यत में भी जाना इनको गवारा नहीं था – पीके
वहीं, जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) के प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी ने उपचुनाव में एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया इसलिए एक ऐसे परिवार को आज शामिल कराया है जिसकी मय्यत में भी जाना इनको गवारा नहीं था.
प्रशांत किशोर ने कहा, “राजद मुस्लिमों के रहनुमा होने का दावा करती है पर उन्होंने उप-चुनाव में एक भी मुस्लिम व्यक्ति को टिकट नहीं दिया. जन सुराज पार्टी द्वारा बेलागंज में मुस्लिम व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने आज एक ऐसे परिवार को आज शामिल कराया है जिसके मय्यत में भी जाना इनको गवारा नहीं था.”
उन्होंने कहा कि राजद सिर्फ भाजपा का डर दिखाकर मुस्लिम समुदाय से उनका वोट लेते रहे हैं. लेकिन उन्हें उनकी आबादी के हिसाब से कभी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. मुस्लिम समुदाय लालटेन में किरोसीन की तरह जलता रहा और लालू जी के परिवार में रोशनी होती रही. लेकिन जन सुराज और प्रशांत किशोर वादा करते हैं कि वे आपको आपका हक दिलाएंगे और मुस्लिम युवाओं को अपनी बुद्धि और संसाधनों का उपयोग करके राजनीति में अवसर भी प्रदान करेंगे.