बिहार एनडीए में हुआ सीट बंटवारा, चाचा पशुपति का पत्ता कटा
नई दिल्ली / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार में आखिरकार एनडीए में सीट समझौता हो गया है. भाजपा के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने की. इस समझौते के तहत बीजेपी 17, जदयू 16, लोजपा (रामविलास) 5, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा और मांझी की पार्टी एक-एक सीट पर लड़ेगी चुनाव. सबसे आश्चर्य बात यह रही कि पशुपति पारस की पार्टी को इस बार एक भी सीट नहीं दी गई है.
सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि लोकसभा सीटों को लेकर एनडीए में सहमति बन गई है. भाजपा 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) 16 सीटों पर, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) (रामविलास) 5 सीटों पर लड़ेगी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
विनोद तावड़े के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से राजू तिवारी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से रजनीश कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे का ऐलान किया. विनोद तावड़े ने कहा कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा और सभी सीटें जीतेगा भी.
तावड़े ने कहा कि भाजपा 17 सीटों पर लड़ेगी जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजीयारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम शामिल हैं.
जदयू लोकसभा की 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जिसमें वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर शामिल हैं.
वहीं एलजेपी (आर) – वैशाली, हाजीपुर,समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई सीट से लड़ेगी. मांझी की पार्टी ‘हम’ गया सीट से लड़ेगी जबकि उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को काराकाट सीट दी गई है.
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि बिहार में जहां विपक्षी गठबंधन में अभी तक स्थिति साफ नहीं है, वहीं, एनडीए गठबंधन में सबकुछ तय हो गया है और हमारा गठबंधन इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने जा रहा है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2019 के पिछले चुनाव में बिहार में 3 दल एनडीए में शामिल थे और इस बार दो और दल हमारे साथ जुड़े हैं. एनडीए गठबंधन बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है.