Big NewsPoliticsफीचर

संजय झा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त, नीतीश पार्टी प्रमुख बने रहेंगे

नई दिल्ली / पटना (The Bihar Now डेस्क)| जनता दल-यूनाइटेड (Janata Dal-United) नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा (Rajya Sabha MP Sanjay Jha) को शनिवार को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे.

शनिवार को हुई जेडीयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में बैठक की अध्यक्षता की.

संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने से पहले ये जिम्मेदारी पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार के पास थी. मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने खुद संजय झा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान किया.

बैठक से पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार (JDU leader Neeraj Kumar) ने कहा कि 2024 के चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया है कि देश की राजनीति नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है.

नीरज कुमार ने कहा, ”हम कह सकते हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की राजनीति नीतीश कुमार जी के इर्द-गिर्द घूमती है.”

2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा

उधर जेडीयू नेता केसी त्यागी (JDU leader KC Tyagi) ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और अगला चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. त्यागी ने कहा, “2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. न केवल प्रधान मंत्री ने इसकी घोषणा की है, बल्कि भाजपा के दोनों राज्य पार्टी अध्यक्षों और सदन के नेता ने सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की है. नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा.”

इससे पहले, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि बिहार में सुशासन के लिए जेडीयू और बीजेपी मिलकर काम करते रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में जेडीयू सांसदों के साथ हुई बैठक के बाद यह बात कही.

पीएम मोदी ने जदयू सांसदों के साथ हुई बैठक से तस्वीरें साझा कीं और एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा, “जदयू सांसदों के साथ एक शानदार बैठक हुई. हमारी पार्टियों का बिहार में खराब शासन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण से लड़ने और साथ मिलकर काम करने का एक लंबा इतिहास है. नीतीश जी का नेतृत्व बिहार को विकास के पथ पर ले गया है. सुशासन के लिए हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे.”

गौरतलब है कि अगस्त 2022 में एनडीए (NDA) छोड़ने और राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेतृत्व वाले ‘महागठबंधन’ (Mahagathbandhan) में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार फिर से एनडीए में लौट आए और भाजपा के समर्थन से बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली. उसके बाद, नीतीश कुमार की जदयू पार्टी ने 2024 में NDA के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा.

इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री (ex-Union Minister) और भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे (BJP leader Ashwini Kumar Choubey) ने गुरुवार को राज्य में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की इच्छा व्यक्त की.

चौबे ने कहा कि भाजपा को “अपने दम पर सत्ता में आना चाहिए” क्योंकि उन्होंने सहयोगियों को साथ लेने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा और कहा कि पार्टी किसी भी “आयात” को स्वीकार नहीं करती है. बिहार में अक्टूबर 2025 में 243 सदस्यीय विधान सभा के लिए मतदान होने की उम्मीद है.

संजय झा ने जताया आभार

इधर, जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने नीतीश कुमार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपने नेता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे जो जिम्मेदारी दी है और मैं हमेशा उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.”

उन्होंने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का महती दायित्व सौंपने के लिए मैं पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश जी के प्रति हृदय से कोटिशः आभार प्रकट करता हूं.

उन्होंने कहा कि मैं जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सम्मानित नेताओं के प्रति भी दिल की गहराइयों से आभार जताना चाहता हूं कि आपने इतने बड़े दायित्व के लिए मुझ पर विश्वास जताया है.

संजय झा ने आगे कहा, “हमारे नेता ने ‘न्याय के साथ विकास’ की राजनीति के जरिये गांधी, आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी जी के विचारों तथा विरासत को जिस प्रकार एक मुकाम तक पहुंचाया है, उसे आगे बढ़ाने के प्रयासों में हमें आप सभी का मार्गदर्शन और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता साथियों का स्नेह, समर्थन व सहयोग निरंतर प्राप्त होगा, इस आशा और विश्वास के साथ मैं नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाह करने के लिए संकल्पित हूं.”