Big NewsPoliticsफीचर

संजय जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- PFI और SDPI की कार्रवाई से टूटा गठबंधन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बीजेपी-जदयू गठबंधन के टूटने पर एक बड़ा बयान दिया दे दिया है. संजय से कहा है कि पीएफआई (PFI) और एसडीपीआई (SDPI) पर कार्रवाई से राज्य में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटा है.

शनिवार को संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कुछ बड़े अधिकारियों के इन संगठनों से विशेष संबंध हैं. इन संगठनों से उनकी बात कहीं बिगड़ न जाए, इसलिए गठबंधन तोड़ने वाला कदम उठाया गया है.

डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि जनता दल (यू) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक खास वोट बैंक को खुश करने के लिए यह सब किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा है, ‘मिट्टी में मिलेंगे, लेकिन हाथ नहीं मिलाएंगे’. जायसवाल ने कहा की हमारे साथ-साथ बिहार की जनता भी उस मिट्टी की तलाश कर रही है जिसमें नीतीश कुमार ने मिटने की बात कही थी.

बता दें, बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद बीजेपी नेता जदयू और नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं. इसी क्रम में सुशील मोदी (Sushil Modi) ने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) तीन कारणों से टूटा है. पहला कारण ‘नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा‘ है, जबकि दूसरी वजह है ‘लालू परिवार की सत्ता को लेकर बेचैनी‘. मोदी ने कहा कि केंद्र में मंत्री न बनने पर ‘ललन सिंह की ईर्ष्या‘ तीसरा कारण है.

यह भी पढ़ें| कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार कांग्रेस की नीतीश, तेजस्वी के साथ कल बैठक होने की संभावना

सुशील मोदी ने कहा कि जदयू जानबूझकर मुझ पर बयान देकर राजनीति करना चाहता है, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी.

(इनपुट-न्यूज)