रोहिणी ने शाहनवाज हुसैन से पूछा, “है जवाब या ये भी अब्बा जब्बा डब्बा हो गया…”
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बीजेपी नेता व बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain, BJP leader and former industry minister of Bihar) के खिलाफ कथित रेप केस का मामला सामने आने के बाद आरजेडी (RJD) बीजेपी पर हमलावर हो गई है. गुरुवार को आरजेडी की तरफ से लालू की बेटी रोहिणी आचार्या (Lalu’s daughter Rohini Acharya) ने यह मोर्चा संभाला है.
शुक्रवार को रोहिणी आचार्या, जो सिंगापुर (Singapore) में रहती है, ने एक के बाद एक कई ट्वीट (Tweet) किए और बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला. रोहिणी ने कथित रेप केस के मामले को लेकर शाहनवाज पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, “संस्कारी काम करता था ,नशीला प्रदार्थ देकर संस्कारी बलात्कार किया करता था तुम्हारा संस्कारी जीजा. है जवाब या ये भी अब्बा जब्बा डब्बा हो गया“…
बताया जा रहा है कि रोहिणी ने बीजेपी पर यह हमला अपने बहनोई शैलेश कुमार को लेकर बीजेपी द्वारा किए जा रहे बयानों के बदले किया है. दरअसल, गुरुवार को तेज प्रताप यादव, जो वर्तमान नीतीश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं, ने अपने बहनोई शैलेश कुमार को एक विभागीय बैठक में शामिल किया था. इस बैठक की एक तस्वीर सोशल मीडिया में आने के बाद बीजेपी ने लालू परिवार पर बयानों की झड़ी लगा दी.
लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने मोर्चा संभालते हुए शुक्रवार को शाहनवाज हुसैन रेप केस मामले को लेकर एक अन्य ट्वीट में लिखा, देख तेरी गुजरात की हालत क्या हो गई भगवान, बलात्कारी को संस्कारी बताकर इंसानियत को शर्मसार करता माफ़ीवीरों की संतान..”
एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर हमला बोला. रोहिणी ने चौबे द्वारा एक बैठक, जिसमें उनका बेटा भी उपस्थित था, में भाग लेने के बारे में लिखा। इस ट्वीट में रोहिणी ने लिखा, “अरे ये तो वही संस्कारी पिता चौबे का तलवार भाँज बेटा है .. मंत्री पिता का बेटा मीटिंग में संस्कारी तलवार बाटने आया होगा इसपे किसी गोदी मीडिया या भाजपा को दिक़्क़त नहीं होगी इनके लिए सात खून माफ़ है“.
बता दें, तेजप्रताप के साथ उनके बहनोई शैलेश की तस्वीर एक विभागीय बैठक में सामने आने के बाद बीजेपी लगातार हमला बोल रही है. इसी कड़ी में, बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन सरकार की पोल खुलने लगी है. नीतीश सरकार को अब पति-पत्नी और बेटे-बेटी ही नहीं बल्कि दामाद जी भी चलाएंगे. अपने जीजा व अपने पिता के परिवार पर हमला के बाद रोहिणी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया.
यह भी पढ़ें| कथित रेप मामले में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
गौरतलब है, राज्य के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन पर दिल्ली में एक महिला ने कथित रूप से नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का आरोप लगाया है. इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहनवाज पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया है. इस आदेश के खिलाफ शाहनवाज हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसपर अगले सप्ताह सुनवाई होगी.
बताते चले, शैलेश कुमार लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के पति हैं. लालू परिवार के खिलाफ अवैध संपत्ति मामले में शैलेश का भी नाम है.