कमला बलान के दोनों तटबंधों पर बनेगा रोड – मंत्री

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कमला बलान के दोनों तटबंधों को ऊंचा करके रोड बनाया जायेगा. जिसके बन जाने से उत्तर बिहार के कई जिलों के बीच आवागमन की सुविधा आसान हो जाएगी. इसके साथ ही बाढ़ से भी राहत मिलेगी.
संजय कुमार झा ने बताया कि पहले फेज में पिपराघाट पुल से ठेंगहा पुल तक 80 किमी लंबाई में नदी के दाएं व बाएं तटबंधों के उच्चीकरण, सुदृढीकरण व पक्कीकरण का कार्य किया जायेगा. इसके निर्माण कार्य के लिए 325 करोड़ रूपये से भी अधिक राशि की मंजूरी कैबिनेट से मिल चुकी है.
जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि इसके निर्माण के बाद मधुबनी जिले के खजौली, बाबूबरही, अंधराठाडी, झंझारपुर, लखनौर, मधेपुर और दरभंगा के ताराडीह एवं घनश्यामपुर प्रखंड के लाखों लोगों को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी.