आरजेडी का ‘Smart Meter’ तोड़ आंदोलन, कहा यह गरीबों के लिए नुकसानदायक
हाजीपुर (The Bihar Now डेस्क)|हाजीपुर में आरजेडी (RJD) का एक अनोखा प्रदर्शन हुआ, जिसमें नेताओं ने स्मार्ट मीटर (Smart Meter) के खिलाफ आवाज उठाई. राजद विधायक ने अपने हाथ में हथौड़ा और दूसरे हाथ में स्मार्ट मीटर पकड़कर मीटर तोड़ने की कार्रवाई की. उन्होंने एक के बाद एक कई मीटर तोड़े और स्मार्ट मीटर को गरीबों के लिए नुकसानदायक बताया. उनका यह कदम लोगों के बीच स्मार्ट मीटर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए था.
बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल आरजेडी पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहा है. पटना से लेकर विभिन्न जिलों तक, आरजेडी के सांसद, विधायक और पार्टी के अधिकारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. लेकिन हाजीपुर में एक अनोखा प्रदर्शन हुआ जब स्मार्ट मीटर को हथौड़े से तोड़कर विरोध जताया गया.
वैशाली प्रखंड मुख्यालय पर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान राजद विधायक ने हथौड़े से मीटर तोड़े. उनके एक हाथ में हथौड़ा था और दूसरे हाथ में स्मार्ट मीटर. उन्होंने एक के बाद एक कई मीटर तोड़े और इसे गरीबों के खिलाफ बताते हुए इसे बंद करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें – खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का, राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएं – नीतीश
सुपौल, खगड़िया और किशनगंज सहित कई जिलों में राजद ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन किया. किशनगंज में राजद के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना आयोजित किया. इस धरने में सैकड़ों राजद कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए. इस मौके पर विधायक मो. इजहार अस्फी ने कहा कि बिहार सरकार का स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय जनता के खिलाफ है. पूरे बिहार में आरजेडी स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध कर रही है.
इसे भी पढ़ें – नीतीश कैबिनेट ने घटाई CNG-PNG की वैट दरें, वाहन चालक कल्याण योजना भी लागू
किसी भी हालत में स्मार्ट मीटर को नहीं लगाने देने के लिए हमारी पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. स्मार्ट मीटर में कई समस्याएँ हैं. पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को ज्यादा बिजली बिल मिलता है, जिससे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ सकती है. इस वजह से लोगों में स्मार्ट मीटर के प्रति काफी नाखुशी है. हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को रोका जाए.
आपको जानकारी दे दें कि राज्य में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी और कांग्रेस दोनों सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर नीतीश सरकार से 13 सवाल पूछे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य में सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली की दरें दोगुना कर रही है और लोगों को सबसे महंगी बिजली बेच रही है. जदयू-भाजपा सरकार बिहारवासियों पर अत्याचार कर रही है. स्मार्ट मीटर के नाम पर जो सरकारी लूट हो रही है, उससे हर बिहारवासी परेशान है.