PatnaPoliticsफीचर

PM की सनक और CM की हनक ने बिहारवासियों को चकरघिन्नी की तरह नचाया – राजद

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमे लिखा हुआ था “मास्क पहनिए काम पर चलिए”. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जदयू के इस पोस्ट पर तंज कसते हुए ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा है कि

रोज जाती जानों के बीच अचानक “काम पर चलिए” तो ऐसे कह रहे हैं जैसे सब ठीक कर दिए हों!

चुनावी साल है सो सारी तत्परता #कोरोना से जा रही जानों के आँकड़ों को छुपाने में झोंक दिए!

PM की सनक और CM की हनक ने बिहारवासियों को चकरघिन्नी की तरह ऐसा नचाया कि बेचारे सब खून के आँसू रो दिए!