Big NewsPoliticsफीचर

पटना पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव, नीतीश के लिए राहत भरी खबर !

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना (RJD Supremo Laloo Yadav returns Patna after Kidney transplant) पहली बार पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उनका भव्य स्वागत किया गया. लालू के लौटने से मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) को राहत मिलती नजर आ रही है जो आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की रिहाई के बाद से घिरते नजर आ रहे हैं.

शुक्रवार दोपहर लगभग 3.20 बजे राजद प्रमुख अपने छोटे पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे. तेजस्वी यादव अपने पिता को एयरपोर्ट से घर तक खुद गाड़ी ड्राइव कर ले गए.

पटना एयरपोर्ट पर लालू के पहुंचते ही राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए. आरजेडी समर्थकों ने लालू की गाड़ी पर फूलों की वर्षा भी की. मास्क लगाए लालू यादव एयरपोर्ट से बाहर व्हील चेयर पर बैठकर निकले. उनके साथ उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी थे.

सुरक्षा कड़ी की गई

पटना एयरपोर्ट से लालू यादव सीधे अपनी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए राजद समर्थकों की काफी भीड़ पहले से ही मौजूद थी. लालू प्रसाद ने भी हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिनंदन किया. लालू के पटना पहुँचने पर राबड़ी आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

बता दें, पिछले साल 5 दिसम्बर को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था. सिंगापुर जाने के पहले लालू पटना आए थे और कुढ़नी उपचुनाव में अपनी भूमिका निभाई थी. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी लालू को डोनेट की थी. लालू के सफल किडनी प्रत्यारोपण के बाद वे फिर दिल्ली लौटे और वहीं स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. बताया जा रहा है कि लालू अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

नीतीश को राहत ?

बताते चलें, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ऐसे समय में बिहार वापस आए हैं जब यहाँ आनंद मोहन सिंह की रिहाई के बाद महागठबंघन सरकार घिरती नजर आ रही है. पहले तो नीतीश सरकार को ऐसा लग रहा था कि आनंद मोहन की रिहाई का फैसला महागठबंधन के लिए माइलेज देने वाला साबित होगा. लेकिन अब सरकार के लिए ये बैकफायर साबित हो रहा है. ऐसे में जब लालू यादव बिहार लौट रहे हैं तो ये खबर नीतीश कुमार के लिए राहत भरी हो सकती है.

(इनपुट-न्यूज)