RJD प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का फिर से बड़ा दावा, कहा – Nitish जाएंगे RJD के साथ!
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल मच गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra, RJD Spokesperson) ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार जल्द ही आरजेडी के साथ आने वाले हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कहा हो. इससे पहले भी वे कई बार इस तरह का दावा कर चुके हैं.
हालांकि, आरजेडी के बड़े नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav, RJD) ने साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी के दरवाजे अब नीतीश कुमार के लिए बंद हो चुके हैं. वहीं, खुद नीतीश कुमार भी कई बार कह चुके हैं कि अब वे कहीं नहीं जाएंगे और अपने पुराने साथी बीजेपी (BJP) के साथ ही बने रहेंगे.
लालू ने भी कही थी यह बात
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार तीन बार बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी में जा चुके हैं. दूसरी ओर, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने यह कहा है कि अगर नीतीश कुमार फिर से उनके साथ आना चाहें तो उनका स्वागत किया जाएगा.
गौरतलब है, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) होने वाले हैं. इस कारण यहाँ सियासी हलचल तेज हो गई है. हर राजनीतिक दल अपने-अपने कार्यक्रम कर रहा है और बयानबाजी का दौर भी चल रहा है. इसी बीच, आरजेडी के विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र द्वारा दिए गए इस बयान ने सबों को फिर से चौंका दिया है.
दिल्ली क्यों नहीं गए नीतीश ?
दरअसल गुरुवार को वे पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे, जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं गए? इस पर उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार हमारे साथ आने वाले हैं, तो वे दिल्ली कैसे जा सकते हैं? इतना कहने के बाद वे मीडिया से दूर हो गए, और उनके कार्यकर्ता हंसने लगे.
यह पहली बार नहीं है जब भाई वीरेंद्र ने राजनीति को लेकर ऐसा बयान दिया हो. पहले भी उन्होंने कहा था कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता. अगर नीतीश कुमार वापस आना चाहते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा. विधानसभा में भी उन्होंने खुले तौर पर नीतीश कुमार को इशारा करते हुए कहा था कि “इधर आ जाइए.”
इसे भी पढ़ें – नीतीश ने फिर कहा – BJP से रिश्ता आगे भी रहेगा कायम
वहीं, जनवरी में लालू यादव ने भी कहा था कि अगर नीतीश बीजेपी को छोड़कर वापस आते हैं, तो वे उनके साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने इससे इत्तेफाक नहीं जताया और कहा था कि पार्टी में बड़े फैसले वही लेंगे.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को पद की शपथ ली. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. लेकिन नीतीश कुमार इसमें शामिल नहीं हुए, क्योंकि वे उस दिन अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के तहत नालंदा में थे. हालांकि, जेडीयू की ओर से इस शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा ने शिरकत की.
राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं और आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार वाकई आरजेडी की ओर बढ़ते हैं या अपने पुराने साथी बीजेपी के साथ बने रहते हैं.