RJD ने जारी कर दी 42 उम्मीदवारों की लिस्ट
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | RJD अध्यक्ष तेजस्वी यादव के खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है जहां आधिकारिक तौर पर RJD ने पहले फेज के अपने 42 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
बिहार विधानसभा चुनावी की तारीखों के ऐलान के साथ अब पहले फेज के नामांकन के लिए गुरुवार यानि 8 अक्टूबर तक का वक्त बचा है. सियासी दलों ने पहले फेज के लिए कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतरने के लिए भेज दिया है. इसी सिलसिले में आज RJD की तरफ से सोशल मीडिया पर सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. इस सूची में 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. RJD की सूची में सबसे नीचे मोकामा से राजद प्रत्याशी अनंत सिंह का नाम है.