Big NewsPatnaPoliticsफीचर

राजद ने ’24 जनवचनों’ पर आधारित ‘परिवर्तन पत्र’ किया जारी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने शनिवार सुबह लोकसभा चुनाव 2024 का घोषणापत्र जारी कर दिया. पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के मैनिफेस्टो को जारी करते हुए इसे “परिवर्तन पत्र” का नाम दिया.

“परिवर्तन पत्र” में तेजस्वी यादव ने “24 जनवचन” की घोषणा की. देश के लोगों को एक करोड़ सरकारी नौकरी देने और पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने का वादा किया है. इतना ही नहीं, इसमें बिहार को स्पेशल स्टेटस दिलाए जाने का भी वादा किया गया है.

आरजेडी के मैनिफेस्टो की मुख्य बातें इस प्रकार हैं जिसमें कहा गया है कि अगर I.N.D.I.A. की सरकार बनी तो

> पूरे देश में 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

> आने वाले 𝟏𝟓 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएँगे. सरकार बनने पर इसी 𝟏𝟓 अगस्त से 𝟑𝟎 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी. 𝟕𝟎 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा.

> आगामी रक्षा-बंधन से देश के गरीब महिला को 1 लाख सहायता देंगे.

> घरेलू गैस सिलेंडर का दाम पूरे देश में 500 रुपया कर दिया जाएगा.

> पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे.

> बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे जो करीब एक लाख 60 हजार करोड़ का होगा.

> तेजस्वी ने 24 जनवचन गिनाते हुए कहा कि बिहार में बिजली जितनी महंगी है, उतनी कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आई तो बिहार के लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे.

> 10 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाएंगे, स्वामीनाथन रिपोर्ट की जो सिफारिशें हैं, वो देश में लागू करेंगे.

> “अग्निवीर योजना” को खत्म कर दिया जाएगा.

> बिहार में कनेक्टिविटी के लिए पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में 5 नए हवाई अड्डे बनाये जाएंगे.

> गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देंगे.

> ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पैरा मिलिट्री फोर्सेस के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा.

> मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करेंगे.

> बिहार में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा.

> स्वास्थ्य का अधिकार पूरे देश में लागू करेंगे, ताकि सभी को फ्री हेल्थ सेवा मिल सके.

पहले चरण की वोटिंग से 6 दिन पहले अपने 24 जनवायदों वाला ‘परिवर्तन पत्र’ जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी जोरदार हमला किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा पत्र को जारी करते हुए आरजेडी की तरफ से कहा गया, हमने आज परिवर्तन पत्र जारी किया है, हम 2024 के चुनावों के लिए 24 वचन लेकर आए हैं. बिहार के विकास के लिए आज हम जो भी वादा करेंगे उसे पूरा करेंगे.