RJD ने जारी किया अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Last Updated on 3 years by Akhileshwar Kumar Sinha

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की तारीख समाप्त होने के बाद अब तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसके बीच चुनाव प्रचार भी लगातार जारी है. सभी राजनीतिक दलों से टिकट मिलने के बाद उम्मीदवार अपने अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने में जुट गए है. वही राजनीतिक दलों ने भी आम लोगों तक अपनी बात पहुँचाने के लिए अपनी कमर कस ली गई.

इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल ने अपने स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट तैयार कर ली है. इसमें छात्र RJD के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को भी जगह दी गई है, जो अपने दमखम से प्रचार प्रसार कर RJD के वोट बैंक की संख्या बढ़ने का हर संभव प्रयास करते नज़र आ रहे हैं.

आपको बताते चलें कि आकाश यादव राजद में तेजी से उभरता युवा चेहरा है. RJD ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है. सूची में लालू परिवार से राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती का नाम शामिल है. अब RJD के स्टार प्रचारक हर विधानसभाओं में जाकर लोगों से पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.