PatnaPoliticsफीचर

पुल हादसे पर आरजेडी विधायक का नीतीश पर हमला, कहा – ठीक कह रही बीजेपी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भागलपुर जिले में पुल गिरने के मामले में आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhaker Singh) ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar CM) पर निशाना साधा है. सुधाकर सिंह ने कहा है कि पुल गिरने के लिए अधिकारी नहीं बल्कि सीधे तौर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं.

सुधाकर ने कहा कि गंगा नदी (Ganga River) पर बन रहे अगुवानी- सुलतानगंज पुल का भरभरा कर गिर जाना पूरी तरह सरकार की विफलता है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का इंजीनियरिंग सिस्टम पूरी तरह फेल है. ऐसी स्थिति में अगर कोई प्रधान सचिव पर अंगुली उठा रहा है तो बिल्कुल गलत है क्योंकि प्रधान सचिव को तो आदेश मुख्यमंत्री देते हैं. नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि फिर तो मुख्यमंत्री पर ही सवाल उठाना चाहिए.

पर अब आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) का भी बयान आ गया है. सुधाकर सिंह ने एक तरफ जहां बीजेपी का साथ दिया तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने हमला बोला. बुधवार (7 जून) को सुधाकर सिंह ने पुल गिरने के मामले पर कहा कि यह पूरी तरह सरकार की विफलता है. इंजीनियरिंग सिस्टम सरकार की पूरी तरह फेल है.

बता दें, पुल को लेकर पहले ही सत्ताधारी जेडीयू के तीन जबकि सहयोगी पार्टी कांग्रेस के दो विधायक सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. इसके बाद अब आरजेडी विधायक सुधाकर सिह ने भी पुल गिरने के लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा दिया है.

सुधाकर सिंह ने कहा कि पूरी तरह सरकार दोषी है. बिहार में यह पुल दो बार गिरा. इससे पहले भी कई बड़े-बड़े पुल गिरे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्ण रूप से सरकार दोषी है क्योंकि एजेंसी को टेंडर देना सरकार के अधिकार में है. इसमें किसी और को दोषी ठहराना गलत है.

सुधाकर ने पुल गिरने के मामले पर बीजेपी द्वारा दिए गये बयानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पुल गिरने के मामले पर किसी सत्ता पक्ष या विपक्ष की बात नहीं है. बीजेपी सही कह रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पद के लायक नहीं हैं. मैं भी मानता हूं नीतीश कुमार इस पद पर सही से काम नहीं कर रहे हैं.

सुधाकर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का सिस्टम फेल है. हालांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी को अंगुली उठाने से पहले अपने बारे में भी सोचना चाहिए क्योंकि उन्होंने भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर रखा था. इसलिए इसमें भारतीय जनता पार्टी भी पूर्ण रूप से दोषी है.

साथ ही सुधाकर सिंह ने कहा कि इस घटना से मेरी वह बात साबित हो गई जो मैंने कही थी कि मेरे विभाग में सारे अधिकारी चोर हैं और मैं उसका सरदार हूं. इसके साथ ही मेरे उपर भी एक सरदार बैठा है.