पोस्टर के जरिए आरजेडी नेता ने किया तेजस्वी को बिहार का सीएम प्रोजेक्ट
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जद-यू नेताओं द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) की तुलना महात्मा गांधी से करने के बाद, अब राजद नेता सतीश कुमार चंद्रवंशी (RJD leader Satish Kumar Chandravanshi) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने के लिए एक पोस्टर जारी किया है.
चंद्रवंशी ने पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाए जिसमें लिखा था ‘तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार’ (Tejashwi Ke Liye Tadapta Bihar). ऐसे पोस्टर के जरिए राजद नेता अपनी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के लिए मुख्यमंत्री पद पर दावा जताने की कोशिश कर रहे हैं.
पोस्टर के बाद बिहार के सियासी गलियारों में एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
बता दें, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राजद के नेता हमेशा इस बात की वकालत करते रहे कि केंद्र की राजनीति में नीतीश कुमार जाएंगे जबकि राज्य की कमान तेजस्वी यादव के हाथ में होगी. हालांकि, नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेताओं ने ऐसी स्थिति का कोई संकेत नहीं दिया है.
नीतीश की चुप्पी
बिहार में महागठबंधन सरकार के शुरुआती दौर में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही थी. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि अब तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साध ली है. ऐसे में यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. यानि राजद के नेता इशारों इशारों में तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं.
दूसरी ओर, जद-यू के नेताओं ने हमेशा नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए देश में विपक्षी दलों के प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किया है.
नीतीश पीएम तो तेजस्वी सीएम उम्मीदवार होंगे ?
इधर, राजद कार्यकर्ता की ओर से तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखे जाने का यह पोस्टर संकेत दे रहा है कि महागठबंधन में अंदर ही अंदर कुछ खिचड़ी पक रही है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार अगर INDI गठबंधन की तरफ से पीएम उम्मीदवार होते हैं तो निश्चित ही बिहार के सीएम के लिए तेजस्वी उम्मीदवार होंगे.
बताते चलें, हाल ही में पटना में एक पोस्टर सामने आया था जिसमें नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी से की गई थी. पोस्टर प्रकाशित करने वाले जद-यू नेता ने लिखा था कि नीतीश कुमार देश के “दूसरे गांधी” हैं क्योंकि उन्होंने भाजपा को चुनौती देने के लिए देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.