Big NewsPatnaPoliticsफीचर

राष्ट्रगान विवाद के बीच RJD ने भड़काऊ पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार का उड़ाया मजाक

पटना (The Bihar Now डेस्क)| सूबे में राष्ट्रगान से जुड़ा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नए सिरे से हमला बोल दिया है. शनिवार सुबह आरजेडी ने एक विवादित पोस्टर जारी किया, जिससे राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया.

विवादित पोस्टर और उसकी आलोचना

इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दो विधायकों—हरिभूषण ठाकुर बचौल (बीजेपी विधायक, बिस्फी, मधुबनी) और गोपाल मंडल (आरजेडी विधायक, गोपालपुर, भागलपुर) की तस्वीरें लगी हैं. पोस्टर में नीतीश कुमार का एक एनिमेटेड चित्र भी शामिल है.

पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है: “नायक नहीं, खलनायक हूँ मैं”, यानी “मैं कोई नायक नहीं बल्कि एक खलनायक हूँ.” इस पोस्टर में नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने, महात्मा गांधी का अपमान करने और अब राष्ट्रगान का अनादर करने का आरोप लगाया गया है. पोस्टर में एक और वाक्य लिखा गया है: “जी हां, मैं हूँ खलनायक” (यानी, “हाँ, मैं ही खलनायक हूँ.”) यह पोस्टर मखदूमपुर, जहानाबाद के पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली द्वारा लगाया गया है.

आरजेडी का विरोध और आंदोलन

आरजेडी ने घोषणा की है कि वह पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. यह फैसला उस घटना के बाद लिया गया है, जिसमें पटना में 2025 के सेपक टकरॉ वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रगान के समय मुख्यमंत्री के असामान्य व्यवहार को लेकर विवाद खड़ा हुआ. यह घटना गुरुवार को घटी थी.

विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. अगर नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते, तो आरजेडी के नेता रविवार को राजभवन तक मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं.

बिहार की राजनीति में बढ़ता तनाव

इस विवाद ने बिहार की राजनीति को और ज्यादा गर्म कर दिया है. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को सरकार को घेरने के लिए एक बड़े मौके के रूप में लिया है.

गौरतलब है, राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से बातचीत करते दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने दीपक कुमार को इशारों से कुछ बताया और हल्के से थपथपाया, जिससे प्रधान सचिव असहज महसूस करने लगे. इसके अलावा, नीतीश कुमार राष्ट्रगान के बीच में हंसते और किसी को हाथ जोड़कर अभिवादन करते भी नजर आए.

वायरल वीडियो और जनाक्रोश

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद इस पर जमकर बहस छिड़ गई. इस विवाद के चलते शुक्रवार को बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ और विपक्षी दलों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है.