टिकट बंटवारे पर बगावत
PATNA– बिहार चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आते जा रहा है वैसे वैसे चुनावी दंगल भी बढ़ता जा रहा है. कहीं खुशी का माहौल है तो कहीं जमकर विरोध भी जताया जा रहा है.
पार्टी कार्यालयों में अभी तक टिकट लेने के लिए नेताओं के तांता लगने की खबर ज़ोरों पर थी वहीं अब पार्टी कार्यालय के बाहर लग रहा है विरोध करता नेताओं का तांता.
ऐसा ही कुछ देखने को मिला कांग्रेस कार्यालय में जहां टिकट न मिलने पर नाराज़ नेताओं ने टिकट बेचने का आरोप लगाया और तो और सीनियर नेताओं पर सिम्बल बेचने का भी आरोप लगाया.
राबड़ी देवी के आवास पर भी कई दिनों से नेताओ का तांता लगा पड़ा है.
प्रेस कांफ्रेंस के बाद हंगामा
बीजेपी-जदयू के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के बाद जब जदयू के नेता बाहर निकले तो प्रेमा देवी नामक महिला भी बाहर निकलीं और निकलते हीं प्रदर्शन शुरू कर दिया. टिकट न मिलने से नाराज़ प्रेमा देवी ने बताया कि वह इस बार घोषी (जहानाबाद) से टिकट की दावेदार थी पर जदयू ने उन्हें धोखा दिया है और वह रो पड़ीं.
बहरहाल धोखा नेताओं को मिल रहा है या जानता को ये तो आने वाला समय हैं बतायेगा पर ये बात तो तय है कि इस बिहार चुनाव में कयासों की कोई जगह नही.
अनुराग