PatnaPoliticsफीचर

6 जिलों की 7 सड़कों का जीर्णोद्धार

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार सरकार के द्वारा राज्य में विकास को गति देते हुए सड़कों का जीर्णोद्धार एवं नदियों पर नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है. इसके बारे में बताते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के वरिष्ठ नेता व राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने जानकारी साझा की है. 

भवन निर्माण मंत्री ने बताया है कि बिहार सरकार ने छह जिलों की सात सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए कुल 106.30 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है. लगभग 83 किलोमीटर लम्बी सड़कों के जीर्णोद्धार से नागरिकों की सुविधाएँ बढ़ेंगी. जिन छह जिलों की सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है उनमे क्रमशः लखीसराय, नालंदा, मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर हैं.

मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने बताया है कि कोसी नदी पर हर 25 किलोमीटर पर एक पुल बनाया जायेगा. भेजा घाट और फुलौत घाट पर नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि कोसी का इलाका काफी दुर्गम है, लेकिन वहाँ फसलें अच्छी होती हैं. इन पुलों के बनने से कोसी के किसानों के लिये अपनी फसलों को बाजार तक पहुँचाना सरल हो जाएगा एवं साथ ही उचित मूल्य भी मिलेगा.