आरजेडी द्वारा संघ पर की गई टिप्पणी निंदनीय : सुशील मोदी

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बीजेपी के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (BJP Rajya Sabha MP and former Deputy Chief Minister of Bihar Sushil Kumar Modi) ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिनको इतिहास का सही ज्ञान नहीं, उन कम पढ़े-लिखे लोगों को संघ के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने से बचना चाहिए.
गुरुवार को मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगवार (Rashtriya Swayamsevak Sangh founder Dr. Keshav Baliram Hedgewar) और संघ जैसे देशभक्त संगठन के बारे में बिहार विधानसभा में राजद सदस्यों की टिप्प्णियां निंदनीय है. उन्होंने कहा कि आरजेडी (RJD) को पता होना चाहिए कि हेडगवार गांधी जी के नेतृत्व वाले असहयोग आन्दोलन में तो सक्रिय थे ही, वे क्रांतिकारी संगठनों के सम्पर्क में रह कर भी आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि वर्ष 1921 में डॉ हेडगेवार पर राजद्रोह का मुकदमा चला था. वर्ष 1930 में असहयोग में भाग लेने के कारण उनकी गिरफ्तारी हुई. उन्हें ब्रिटिश सरकार ने दो बार एक-एक साल के सश्रम कारावास की सजा दी.
यह भी पढ़ें| आज तिब्बतियों का 2148वां नववर्ष उत्सव ‘लोसर’; बौद्ध भिक्षुओं ने की विशेष पूजा
उन्होंने कहा कि 1934 में जब गांधी जी संघ के वर्धा शिविर में आये थे, तब वे इस बात से बहुत प्रभावित हुए कि सभी स्वयंसेवक जाति-पाति का भेद न रखकर एक साथ भोजन करते हैं. 1975 में संघ में अनुशासन और निष्ठा की सराहना लोकनायक जेपी ने की थी. गांधी जी की दुखद हत्या के बाद दुर्भाग्यवश संघ पर आरोप लगे लेकिन सारी जांच में क्लीनचिट मिलने के बाद कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने संघ पर मुकदमे वापस लिए और प्रतिबंध भी हटाया.
मोदी ने कहा कि इन सबके बावजूद यदि कोई राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए संघ को बदनाम करता है, तो उसे जनता ही जवाब देगी.