रैली को लेकर कांग्रेस MLC ने कहा “किस बात का जश्न मनाना चाहती है BJP”

पटना (TBN रिपोर्ट) | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में 9 जून को रैली करने का ऐलान किया है. बीजेपी की इस रैली को लेकर सियासी खेमों में राजनीति शुरू हो चुकी है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने भाजपा के ऊपर करारा हमला किया है.
प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा है कि जहां राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 90 हजार पार कर चुका है और 5400 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में अबतक लगभग 4 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं. लॉक डाउन की वजह से सड़क और ट्रेन हादसे में 80 श्रमिकों की मौत हुई है. वैसी सूरत में भाजपा द्वारा मोदी सरकार के 6 साल पूरे होने पर जश्न मनाने तथा श्री अमित शाह का वर्चुअल रैली करने का फैसला राजनीति से प्रेरित होने तथा जनता खासकर गरीबों श्रमिकों के प्रति उसके असंवेदनशील होने का प्रमाण है.
कांग्रेस पार्टी के विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने भाजपा से पूछा कि आखिर किस बात का वह जश्न मनाना चाहती है. विगत 6वर्षों में देश मे सरकार के फैसलों से गरीबों,मजदूरों, किसानों,छात्रों, मध्यम वर्ग,निम्न मध्यम वर्ग के लोगों पे लगातार चोट और प्रहार हुआ है. मंहगाई बढ़ी है, बेरोजगारी बढ़ी है और करोड़ों की आबादी को अनेको प्रकार से कठिनाईओं का सामना करना पड़ा है. क्या अमित शाह सहित उसके अन्य नेता वर्चुअल रैली के माध्यम से क्या कहेंगे बिहार के लोगों से?
प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्हें ऐसे महामारी से उत्पन्न स्थिति में राजनीतिक भाषणों के बजाय बिहार के गरीबों,प्रवासी श्रमिकों,बेरोजगार युवकों के रोजगार के उपाय- प्रबंध और उनके खाते में तत्काल 10 हज़ार रुपये भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए थी. जो उनकी सरकार कर नही सकी तो जश्न मनाना और भावी चुनाव को ध्यान में रखकर भाषणबाजी को लोग अब बर्दाश्त नही करनेवाले हैं.
कांग्रेस एम एल सी ने कहा कि आज से आरंभ हुए लॉक डाउन 5 के अनलॉक 1की शुरुआत को बेहद हीं चिंताजनक है. ऐसा लग रहा है सरकार ने लोगों को अब भगवान के भरोसे छोड़ दिया हो. क्योंकि कहीं से भी social Distancing तथा लॉक डाउन के अन्य प्रावधानों का पालन कराने की कोई भी कोशिश प्रशासन की तरफ से नज़र नही आयी है. जो अपने आप में संक्रमण बढ़ने के पर्याप्त संकेत दे रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपना खुद का ध्यान रखें और भीड़ भाड़ से बचें तथा हर हालत में social Distancing का पालन करें.