Big NewsPatnaPoliticsफीचर

आरसीपी की राज्यसभा उम्मीदवारी पर सस्पेंस; इसी बीच दिल्ली के लिए रवाना हुए आरसीपी सिंह

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के भीतर आंतरिक उथल-पुथल मंगलवार को और अधिक स्पष्ट हो गई, जब आगामी 10 जून को राज्य की पांच राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाली नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह के टिकट पर सस्पेंस लटका हुआ है, जो पटना में कई दिनों तक डेरा डाले रहने के बाद हड़बड़ी में नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना में बिहार राज्यसभा चुनाव को लेकर काफी गहमा-गहमी है. इसी कारण यहां राजनीतिक उठापटक भी चल रही है. इसी चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर चल रही खींचतान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है.

जदयू की तरफ से राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. खासकर जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी को लेकर तो पार्टी के अंदर जबरदस्त हंगामा है. आरसीपी सिंह के पटना और फिर दिल्ली के दौरे को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनकी राज्यसभा उम्मीदवारी पर बात हुई या नहीं?

पार्टी के सभी दिग्गज नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि पार्टी में सबकुछ ठीक है, लेकिन जमीनी स्तर पर नजर डालें तो कुछ और ही संकेत मिल रहे हैं. वहीं, आरसीपी सिंह ने उनकी राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल को भी टाल दिया.

यह भी पढ़ें| बीजेपी मंत्री ने कहा – जाति जनगणना से ज्यादा जरूरी है जनसंख्या नियंत्रण, केंद्र बनाएगा कानून

वैसे जदयू ने पार्टी नेता अनिल हेगड़े को राज्यसभा भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर आरसीपी सिंह को लेकर पार्टी में बवाल का माहौल है. पार्टी नेता और पदाधिकारी पिछले कुछ दिनों से इस मामले से बचते नजर आ रहे हैं. हालांकि सभी नेता और मंत्री एक स्वर में कहते दिख रहे हैं कि जदयू में सब ठीक है.

आरसीपी के मामले पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हों या प्रदेश अध्यक्ष, सभी नेता बार-बार कह रहे हैं कि राज्यसभा उम्मीदवार के मामले में सभी निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर छोड़ दिए गए हैं. नीतीश जो भी निर्णय लेंगे, पार्टी के लिए वह निर्णय मान्य होगा. सबों का कहना है कि पार्टी में सब ठीक है. आरसीपी सिंह का कार्यकाल 5 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

नीतीश से मिले बगैर आरसीपी दिल्ली गए

पिछले कई दिनों से केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना में थे. किसी न किसी कारण से उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से नहीं हो पाई. मंगलवार को भी वे पटना में भी थे और लगातार जदयू कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.

बताते चले, कुछ ही दिनों पहले एक निजी समारोह में आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी, जो केवल एक औपचारिकता थी. उसके बाद मंगलवार दोपहर आरसीपी सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. कयास लगाया जा रहा है कि पटना में बातचीत नहीं होने के बाद अब वह दिल्ली से अपनी बात रखेंगे.