Big NewsBreakingPoliticsफीचर

आरसीपी के बीजेपी जॉइन करने की खबर निकली भ्रामक, जानिए हुआ क्या था

पटना / हैदराबाद (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को मीडिया में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीजेपी जॉइन करने की खबर वायरल हो गई. बाद में यह खबर झूठी निकली. यह खबर बीजेपी की तरफ से किये गए एक ट्वीट से पैदा हुए एक भ्रम के कारण फैली.

हुआ यह कि दो दिनों पहले केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह हैदराबाद में थे. उन्हें वहां किसी सरकारी कार्यक्रम में शामिल होना था. इसी कड़ी में BJP तेलांगना के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से RCP सिंह के बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने की बात को ट्वीट किया गया.

इसी ट्वीट ने मीडिया में यह भ्रम फैला दिया कि उन्होंने जदयू छोड़ बीजेपी जॉइन कर लिया है. उसके बाद यह खबर तेजी से वायरल भी हो गई.

इस खबर के वायरल होने के बाद बिहार भाजपा नेताओं का बयान आया कि आरसीपी सिंह बैठक में नहीं आए थे. एमएलसी नवल किशोर यादव (Nawal Kishor Yadav, BJP MLC) बोले, हमने बैठक में आरसीपी सिंह को नहीं देखा. अगर बैठक में शामिल होते, हम लोगों को पता चलता. अगर एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ होगा, तो इसकी जानकारी हमको नहीं.

वहीं बिहार विधान परिषद में एमएलसी संजय मयूख (Sanjay Mayukh, BJP MLC) ने भी मीडिया को कन्फर्म किया है कि आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं. बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने भी इस खबर का खंडन किया है. 

सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट कर इसपर सफाई देते हुए लिखा, “यह पूरी तरफ से भ्रामक है कि RCP भाजपा की कार्यकारिणी में शामिल हुए थे. सरकारी कार्यकर्म के सिलसिले में हैदराबाद आये होंगे और एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर दिया”.

एक पल के लिए सबको झटका जरूर लगा लेकिन फिलहाल सब ठीक है. सुशील मोदी ने इस खबर को भ्रामक बताया. यह दो दिन पहले का ट्वीट है.