PatnaPoliticsफीचर

रणवीर ने कहा दिल गया था टूट, जदयू ने कहा पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे संलिप्त

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)। बुधवार को जदयू के वरीय नेता व प्रदेश प्रवक्ता प्रो. रणवीर नंदन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इसका कारण दिल टूटना बताया. हालांकि पार्टी के अनुसार रणवीर नंदन को 6 साल के लिए निकाला गया है.

प्रो. नंदन ने बताया है कि पार्टी नेतृत्व बिना किसी कारण के मेरे साथ बेहद तल्खी से पेश आया. पार्टी ने मेरी बात बिल्कुल नहीं सुनी. ऐसे में पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं था.

उन्होंने कहा, “अरे, जब दिल ही टूट गया तो जी के क्या करेंगे? सो, मैंने पार्टी छोड़ दी.’

रणवीर ने एक लाइन का पत्र जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ को भेजा जिसमे उन्होंने लिखा – ‘मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.’ इस पत्र की कॉपी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को भी भेज दी.

इसे भी पढ़ें – जदयू के पूर्व एमएलसी का पार्टी से इस्तीफा

बाद में रणवीर नंदन ने अपने दिल टूटने का कारण बताया. उन्होंने कहा – ‘कुछ दिन पहले मैंने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों महान ईमानदार छवि के नेता हैं और दोनों वंशवाद के पोषक भी नहीं हैं. दोनों साथ आ जाएं, तो भारत के विकास की उछाल बहुत बुलंदी पर होगी.” नंदन ने बताया कि उनके इस बयान पर पार्टी नेतृत्व ने घोर आपत्ति जताई, जबकि वह मेरी व्यक्तिगत राय थी.

पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे संलिप्त

इधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि प्रो. नंदन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया. उन्होंने पार्टी की विचारधारा के विपरीत बयान दिया.