महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि – राजीव रंजन
पटना (TBN रिपोर्टर) | पटना जिला जनता दल (यूनाइटेड) समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ द्वारा बृहस्पतिवार 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सुबोध कुमार ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सह मुख्यालय प्रभारी राजीव रंजन ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने की अपील. उन्होंने गांधीजी की शहादत को याद करते हुए कहा कि अगर महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो उनके सपनों के भारत के निर्माण में सबों को आगे आना होगा.
इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव शत्रुघ्न प्रसाद एवं राजीव पटेल ने गांधी के बताए बताये मंत्र “अहिंसा परमो धर्म:” को याद करते हुए लोगों को गांधीजी का अनुयायी बनने की अपील की. इस अवसर पर महानगर के साथी राजेश कुमार झुना वर्मा, अजय कुमार, कृष्णा वर्मा, अपूर्व श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन महानगर के राजेश कुमार ने किया जबकि धन्यबाद ज्ञापन अपूर्व श्रीवास्तव ने किया.