Big NewsPoliticsफीचर

जाति जनगणना पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं राहुल गांधी: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

पटना (The Bihar Now डेस्क)| रविवार को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह (Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर निशाना साधा और कहा कि वह जाति जनगणना (caste census) पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और लोगों को भ्रमित करने के लिए नारे दे रहे हैं.

ललन सिंह ने ‘INDIA’ की मुंबई और बेंगलुरू वाली बैठक की Inside Story बताते हुए Rahul Gandhi पर बड़ा आरोप लगा दिया. ललन सिंह ने कहा, ”राहुल गांधी जाति जनगणना को लेकर बहुत चिंतित हैं. जब नीतीश कुमार ने बिहार में जनगणना कराई और उस समय हम INDIA गठबंधन में थे, तब 2 बैठकें हुईं, हमने कहा कि जाति जनगणना पर एक प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए. लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी के दबाव में प्रस्ताव पारित नहीं किया. जब हमने बिहार में जातीय जनगणना कराई तो क्या आज तक राहुल गांधी ने कभी इसकी प्रशंसा की? वह सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए नारा लगा रहे हैं.”

इससे पहले, राहुल गांधी ने कहा कि INDIA गठबंधन जाति जनगणना की मांग कर रहा है क्योंकि आवश्यक कौशल और प्रतिभा होने के बावजूद 90 प्रतिशत आबादी को बाहर रखा जा रहा है.

राहुल ने कहा, “90 प्रतिशत लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं. उनके पास आवश्यक कौशल, प्रतिभा है लेकिन वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं. इसलिए हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं.”

1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाली यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) को मोदी सरकार की मंजूरी पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा कि यह योजना बहुत अच्छी है.

उन्होंने कहा, “यूपीएस (UPS) के तहत सरकार ने एनपीएस (NPS) में अपना योगदान वर्तमान में 14 प्रतिशत से बढ़ाकर यूपीएस के तहत 18.5 प्रतिशत कर दिया है, कांग्रेस शासित राज्यों को भी अपने राज्यों में इस मॉडल को दोहराना चाहिए.”