जाति सर्वेक्षण पर बिहार का अपमान कर रहे राहुल गांधी: सम्राट चौधरी
पटना (The Bihar Now डेस्क)| लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा बिहार के जातीय सर्वेक्षण (Bihar’s Caste Survey) पर सवाल उठाने और उसे फर्जी बताने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Dy CM Samrat Chaudhary) ने तीखा जवाब दिया है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि जो जातीय सर्वेक्षण बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ है, उस पर सवाल उठाकर राहुल गांधी बिहार का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की झूठी प्रति लेकर चलने से संविधान की रक्षा नहीं होती.
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासन में जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई? सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी से यह भी पूछा कि कर्नाटक सरकार ने 2016 में 160 करोड़ रुपये खर्च कर जो जातीय जनगणना कराई थी, वह 8 साल बाद भी क्यों नहीं पूरी हुई? और कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में कब जातीय जनगणना कराएगी?
इससे पहले, आज बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की पुण्यतिथि पर बिहार की जातीय जनगणना पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम देशभर में जातीय जनगणना कराएंगे, लेकिन यह जनगणना बिहार की तरह नहीं, बल्कि तेलंगाना की तरह होगी.
राहुल गांधी का कहना था कि जनगणना का उद्देश्य केवल संख्या जानना नहीं, बल्कि लोगों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है. इससे पहले 18 जनवरी को भी बिहार दौरे के दौरान राहुल गांधी ने बिहार की जातीय जनगणना को फर्जी बताया था.
इधर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी इस मामले में राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा दलितों, पिछड़ों और आरक्षण के खिलाफ रहा है. राहुल गांधी, जो दलितों के लिए आंसू बहाते हैं, कुछ महीने पहले अमेरिका में आरक्षण को खत्म करने की बात कह चुके थे. अब बिहार आकर वे जातीय उन्माद फैलाकर समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं.
मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के जातीय जनगणना के बारे में कुछ भी नहीं पता. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने दलितों के आरक्षण में 4 प्रतिशत कटौती करके अल्पसंख्यकों को देने की कोशिश की थी, जो अब सबके सामने आ चुका है.