Big NewsBreakingPoliticsफीचर

ब्रेकिंग: आरजेडी को लगा तगड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह ने छोड़ी पार्टी

फाइल फ़ोटो

पटना / नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार चुनाव से पहले बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. इसे बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.

दिल्ली एम्स से लिखी रांची के रिम्स के लिए चिट्ठी

दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को हाथ से लिखी चिट्ठी जारी कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को संबोधित करते हुए लिखा है कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे-पीछे खड़ा रहा. रघुवंश प्रसाद सिंह की यह चिट्ठी काफी भावुक करने वाली है.

लालू से क्षमा मांग कर दिया इस्तीफा

रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपनी चिट्ठी में यह भी कहा कि पार्टी, कार्यकर्ता और आमजनों ने उन्हें बड़ा स्नेह दिया. मुझे क्षमा करें. गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह लालू प्रसाद यादव के साथ काफी लंबे समय से आरजेडी में थे और हर मुद्दे पर खुलकर पार्टी के लिए आवाज उठाते रहे हैं.

बताया दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है वे आईसीयू में भर्ती हैं. एम्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल रघुवंश प्रसाद के तमाम चेकअप किए जा रहे हैं. वैसे अभी हालत स्थिर बताई जा रही है.

गौतलब है, 74 वर्षीय आरजेडी कुछ महीने पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे. पटना एम्स में ईलाज के बाद वह स्वस्थ्य होकर घर लौट आए थे, लेकिन उनका शरीर काफी कमजोर हो चुका है. कोरोना से उबरने के बाद भी रघुवंश प्रसाद पूरी तरीके से स्वस्थ्य नहीं हो पा रहे हैं.