Big NewsBreakingPoliticsफीचर

नहीं रहे रघुवंश बाबू, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली/पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बड़ी लेकिन दुखद खबर आ रही है दिल्ली से जहां बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने रविवार सुबह दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. वे 74 वर्ष के थे.

बता दें कि आरजेडी के वरिष्ठ पूर्व नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. उन्हें शुक्रवार को देर रात से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टरों के द्वारा उनकी सेहत की निगरानी की जा रही थी. लेकिन लगातार बिगड़ती तबीयत के कारण ब्रम्हा बाबा के नाम से प्रसिद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया.

जैसा कि मालूम है, अगस्त महीने में रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में कोरोना टेस्ट में वे नेगटिव आए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. वैसे रघुवंश प्रसाद ठीक तो हो गए थे लेकिन वो पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाए थे. इस कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया था.

ज्ञातव्य है कि 3 दिन पहले ही गत 10 सितंबर को उन्होंने दिल्ली एम्स से ही आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. इसी दिन उन्होंने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के नाम एक चिठ्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने आरजेडी छोड़ने का ऐलान किया था.