Big NewsPatnaPoliticsफीचर

रघुवंश को दी जा रही गालियां, राजद में रहना उचित नहीं- राम कृपाल

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे सियासत भी तेज़ होती जा रहा है. पक्ष और विपक्ष की पार्टियां एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहें हैं. वहीँ राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह इन दिनों अपने पार्टी से नाराज चल रहे हैं. दरसल उन्हें ये कतई मंजूर नहीं कि रामा सिंह को राजद में जगह दी जाए. यही वजह है कि रामा सिंह की राजद में एंट्री होने में देरी हो रही है.

वहीं दूसरी ओर भाजपा और जदयू के नेता कह रहे हैं कि रघुवंश को उस पार्टी में नहीं रहना चाहिए जहां सम्मान ना मिले. राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राम कृपाल यादव ने कहा कि रघुवंश को गालियां दी जा रही हैं. उन्हें घुटन सहने की जगह पार्टी छोड़ देना चाहिए.

भाजपा सांसद और कभी लालू यादव के बेहद करीबी रहे नेता राम कृपाल यादव ने कहा कि राजद जो आज फला-फूला है, उसमें रघुवंश प्रसाद का बहुत बड़ा योगदान है. रघुवंश राजद की बुनियाद डालने वाले नेताओं में से एक हैं. आज उनकी जो स्थिति राजद में हो गई है, उससे उनका वहां रहना उचित नहीं है. मेरी सलाह है कि वह फैसला लें. राजद में उन्हें अपमानित किया जा रहा है, गालियां दी जा रही हैं, बेइज्जत किया जा रहा है. वे राजद में घुटन महसूस कर रहे हैं. उनके लिए बेहतर है कि राजद से बाहर आ जाएं.