राबड़ी देवी ने CM नीतीश पर किया हमला,कहा- सत्ता में रहने का क्या हक़ है?
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहारवासी इन दिनों दोहरे मार झेल रहे हैं. एक ओर कोरोना तो दूसरी ओर बाढ़. इस काले वक़्त में बाढ़ और कोरोना ने कई मासूमों की जान लेली है. अब ऐसे में विपक्ष की पार्टियाँ कुछ न कहे तो ऐसा हो नहीं सकता है. जी हाँ नेता प्रतिपक्ष के बाद अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव की माता जी राबड़ी देवी ने भी सीएम नितीश पर निशाना साधा है. इस बार राबड़ी देवी ने एक अलग ही मुद्दों को उठाया है और सीएम नीतीश पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बता दें की राबड़ी देवी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ‘याद करो इस निर्दयी सुशासनी सरकार का गर्भाशय घोटाला. इन दरिंदो ने मांओं की कोख भी नहीं छोड़ी. क्या ऐसे अमानवीय लोगों को सत्ता में रहने का अधिकार है?”

इसके लिए उन्होंने ने बकायदा पोस्टर भी शेयर किया है. वहीं बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. बता दें कि 2012 में अवैध रूप से महिलाओं का गर्भाशय निकाले जाने की जानकारी मीडिया के जरिए उजागर हुई थी. इसमें पता चला था कि नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अनियमितता की गई है. इस पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए पीड़ित महिलाओं को मुआवजा दिलाने की पहल की गई थी. लेकिन बाद में राज्य सरकार ने पीड़ित महिलाओं को मात्र 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की थी. अब इसको लेकर राबड़ी देवी ने फिर से मोर्चा खोला है.