PatnaPoliticsफीचर

राबड़ी का भोजपुरिया अंदाज में नीतीश पर हमला

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | लॉकडाउन के दौरान हिसुआ के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कोटा से अपनी बेटी को बिहार लाने के लिए पास बनवाया था. यह पास नवादा एसडीओ ने दिया था. सरकार ने एसडीओ को सस्‍पेंड कर दिया. इसके बाद विधायक के ड्राइवर को सस्‍पेंड कर दिया गया. 

इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भोजपुरिया अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा – 

“का @NitishKumar जी! इ कहाँ के इंसाफ़ बा छलनी के दोष सूप के दियाई? इहाँ गजबे राज चलऽता.MLA गईलन आपन लईका के लियाए कोटा. पास देहलन कलक्टर के आदेश पर SDO. आ जब पोल खुलल तऽ गाज़ गिरल ड्राइवर पर.

इ खेला सभे बुझऽता. बा करेज़ा तऽ MLA और कलक्टर के साऽजऽअ. सब चलती कमज़ोर ए लोगऽन पर चली?

बता दें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अनिल सिंह अपनी बेटी को कोटा से बिहार लेकर आये थे. इसके बाद सियासी गलियारों में हलचल सी मच गयी थी. राष्टीय जनता दल समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर खुलकर हमला बोला था. इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिल सिंह को आने जाने के लिए पास निर्गत करने वाले नवादा के एसडीओ को निलंबित कर दिया है. इसके बाद विधायक के ड्राइवर को सस्‍पेंड कर दिया गया. लेकिन इसको लेकर अभी भी बिहार की सियासत गर्माती जा रही है